मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री शिवराज सिंह जी चौहान ने पंजीकृत जो भी श्रमिक हैं उन श्रमिकों के खाते में कोरोना आपदा के तहत प्रति व्यक्ति ₹1000 के मान से 8,85,089 श्रमिकों के खाते में88,50,89000 रुपए सीधे उनके खाते में आवंटित किए गए । साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा विद्यार्थियों से घर पर रहकर लॉक डाउन के दौरान अध्ययन करने को कहा कि वह लाकडाउन के दौरान अपनी पढ़ाई जारी रखें तथा "सजग रहें स्वस्थ रहें "की कामना करते हुए "कोरोना से लड़ना है पढ़ाई भी करना है "का नारा भी बता कर समझाया इसी प्रकार शिवराज सिंह जी चौहान ने कोरोना के प्रभाव को देखते हुए जेल में बंद मानवीय आधार पर 5000 दोषियों को 60 दिन वह 2 दिनों में 3000 विचाराधीन कैदियों को 45 दिन की अंतरिम जमानत पर रिहा करने की बात कही इसी बीच भोपाल में कोरोना रोकथाम के राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया ।
मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री शिवराज सिंह चौहान ने पंजीकृत श्रमिकों के खाते में किया राशि का आवंटन