रबी विपणन वर्ष 2020-21 के अन्तर्गत उपार्जन कार्य को लेकर कलेक्टर श्री अजय गुप्ता ने रविवार को जिला उपार्जन समिति की समीक्षा बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के दौरान दिए गए निर्देशों के परिपालन में सुक्ष्मता से सभी उपार्जन केन्द्रों में लेवर, ह्रम्माल एवं तुलावटी की जानकारी ली एवं उपायुक्त सहकारिता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला सहकारी केन्दीय बैंक को आवश्यकता अनुसार उपार्जन उपार्जन केन्द्रवार लेवर हम्माल की व्यवस्था कराने के लिए निर्देशित किया।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने प्रत्येक उपार्जन केन्द्र में पिछले वर्ष 2019-20 अन्तर्गत खरीदी मात्रा में 10 प्रतिशत वृद्धि कर बोरे, बारदानों की व्यवस्था कराने के लिए जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम को निर्देशित किया। निर्धारित खरीदी केन्द्रों पर वेरिकेटिंग तथा हाथ धोने के लिए साबुन, सेनेटाईजर, पीने का पानी, छाया, फर्स्ट एड बॉक्स आदि की व्यवस्था साईलो स्तर पर साईलो केन्द्र प्रभारी, गोदाम स्थल पर गोदाम प्रभारी को यह व्यवस्थाएं कराने के निर्देश दिए। वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के कर्मचारियों को खरीदी की गई मात्रा के विरुद्ध तत्काल स्वीकृति पत्रक जारी करने के निर्देश दिए ताकि किसानों को उनके द्वारा विक्रय की गई उपज का शीघ्र भुगतान कराया जा सके। परिवहनकर्ताओं को उपार्जन केन्द्रों पर उपार्जित गेंहू की मात्रा को शीघ्र सुरक्षित परिवहन हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही उन्होंने किसानों को सुरक्षा की दृष्टि से कोरोना वायरस के बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए निर्देशित किया गया।